Advertisement
दिल्ली में बेची गयी दुमका की लड़की भागकर पहुंची घर
दुमका कोर्ट : जिले से लड़की को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बेचने का सिलसिला जारी है. छह महीने पूर्व गोपीकांदर थाना क्षेत्र दुंदुवा से 12 वर्षीय नाबालिग लड़की पूजा कुमारी को गांव के ही सुखदेव देहरी ने प्रलोभन दिया कि अच्छा काम दिलायेंगे, काम बहुत आसान है. उसकी बात पर विश्वास कर […]
दुमका कोर्ट : जिले से लड़की को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बेचने का सिलसिला जारी है. छह महीने पूर्व गोपीकांदर थाना क्षेत्र दुंदुवा से 12 वर्षीय नाबालिग लड़की पूजा कुमारी को गांव के ही सुखदेव देहरी ने प्रलोभन दिया कि अच्छा काम दिलायेंगे, काम बहुत आसान है.
उसकी बात पर विश्वास कर उसके साथ दिल्ली चली गई. दिल्ली में पहुंचने पर एक ऑफिस में ले गया और वह एक लोहार जात के यहां बेच दिया. रुपये लेकर सुखदेव घर वापस चलाया आया. लोहर जात के व्यक्ति ने लड़की को दूसरे के घर में झाड़ू पोछा करने और कुत्ते की रखवाली करने के काम पर लगा दिया. जिसके यहां लड़की काम करती थी, उसके घर का दरवाजा बंद रहता था. एक दिन मौका पाकर लड़की वहां से भाग निकली और दिल्ली स्टेशन पहुंचकर एक ट्रेन में बैठ गयी और इलाहाबाद पहुंच गयी.
एक व्यक्ति ने लड़की को पुलिस के पास पहुंचा दिया. पुलिस ने बाल कल्याण समिति इलाहाबाद को लड़की सौंप दिया, फिर वहां से दुमका बाल कल्याण समिति को सौंपा गया, जहां से उसे अपने गांव व उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया. घटना को लेकर लड़की ने अवैध मानव व्यापार के तहत थाना में भादवि की दफा 363 ‘ए’, 371 एवं 120 बी के तहत सुखदेव देहरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement