संवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि सीआइएसएफ की तर्ज पर राज्य में झारखंड सीआइएसएफ का गठन किया जायेगा, जिससे कि बेरोजगार युवाओं को सिक्युरिटी सर्विसेज में रोजगार मिल सके और प्राइवेट कंपनियों की दलाली का उन्हें शिकार न होना पड़े. दुमका सदर प्रखंड के नावाडीह गांव में देर शाम जनसंवाद के दौरान उन्होंने यह घोषणा की. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका जवाब दिया. सीएम ने कहा कि युवा पुलिस और सेना में बहाली के लिए दक्ष बन सके, इसके लिए उनकी सरकार शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय भी स्थापित करेगी. इस विश्वविद्यालय में उन्हें इसके लिए हर तरह के प्रशिक्षण दिलाये जायेंगे. प्रशिक्षण के बाद उन्हें तुरंत नौकरी मिलेगी. आदिवासी बच्चियों के लिए नर्सिंग स्कूलसीएम ने कहा कि एक वक्त था, जब पूरे देश में केरल की नर्स सेवा देती थीं. आज वे विदेशों में भी जा रही है. हम झारखंड की युवतियों को भी प्रशिक्षण देंगे. आदिवासी युवतियों के लिए नर्सिंग स्कूल बनेगा. एक जुलाई तक बंट जायेगा सबको बीपीएल कार्डसीएम ने कहा कि पहली जुलाई तक दुमका जिले में सबको बीपीएल कार्ड मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी सर्वे का काम चल रहा है. कार्ड बन जाने के बाद सभी परिवारों को अनाज मिलेगा.
BREAKING NEWS
झारखंड सीआईएसएफ का होगा गठन, राज्य में शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय का भी होगा गठन
संवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि सीआइएसएफ की तर्ज पर राज्य में झारखंड सीआइएसएफ का गठन किया जायेगा, जिससे कि बेरोजगार युवाओं को सिक्युरिटी सर्विसेज में रोजगार मिल सके और प्राइवेट कंपनियों की दलाली का उन्हें शिकार न होना पड़े. दुमका सदर प्रखंड के नावाडीह गांव में देर शाम जनसंवाद के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement