दुमका : अखिल भारती शौ¨डक संघ की नगर समिति की बैठक हरदेव मंडल की अध्यक्षता में कुम्हारपाड़ा में हुई. इस बैठक में डॉ मेघनाथ साहा की जयंती छह अक्तूबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
इस बावत आयोजन समिति भी गठित की गयी. जिसमें रघुनंदन प्रसाद भगत, डॉ शंकर पंजियारा, मंगल मंडल, हलधर मंडल, रामकुमार मंडल, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, शिवशंकर साह ‘निराला’, धनश्याम मंडल, ई निरंजन कुमार मंडल, रोहित कुमार साहा व मंटु कुमार साहा आदि शामिल किये गये. अगली बैठक 22 सितंबर को तय की गयी. बैठक में पतित पावन मंडल, कृष्ण कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

