कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर कर्मनाशा बाजार के समीप रविवार की रात करीब 10 बजे पुलिस नेएक ट्रक से 240.880 लीटर शराब बरामद किया तथा ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक दिलीप कुमार सिंह पिता परशुराम सिंह ग्राम रसौली थाना पिरो जिला भोजपुर का निवासी बताया गया है. दरअसल, दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया यूपी से शराब की खेप लेकर आने की सूचना पर पुलिस ने कर्मनाशा के पास पहुंचकर एनएच पर जांच अभियान शुरू किया. इस क्रम में यूपी की ओर से एक ट्रक नंबर संख्या यूपी 65 डीटी 9142 आने पर पुलिस ने उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो ट्रक के अंदर से 240.880 लीटर शराब बरामद हुई. शराब बरामद हाेते ही पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

