18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग की लापरवाही से खतरे की आशंका

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के सिमलुती गांव के बिजली के पोल पर बांस जोड़ कर बिजली का 3 फेज तार दुमका रामपुर हाट मुख्य पथ को पार किया है. विभागीय लापरवाही से 3 फेज तार के नीचे गार्ड तार नहीं लगाया गया है. आंधी या किसी कारणवश बिजली के तार गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के सिमलुती गांव के बिजली के पोल पर बांस जोड़ कर बिजली का 3 फेज तार दुमका रामपुर हाट मुख्य पथ को पार किया है. विभागीय लापरवाही से 3 फेज तार के नीचे गार्ड तार नहीं लगाया गया है. आंधी या किसी कारणवश बिजली के तार गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. विभाग के कनीय अभियंता परेश सोरेन ने संबंध में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ऐसा है तो गलत है. जल्द ही जांच कर सड़क से ऊपर तार पार करने के नियमों के अनुरूप बिजली के पोल से तार पार कर कर नीचे गार्ड वायर लगाया जायेगा. ——————फोटो 29-04 शिकारीपाड़ा 1-2 —————–टेबलेट ऑपरेटिंग की मिली ट्रेनिंगप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के विकास भवन में उप डाक घर शिकारीपाड़ा के अंतर्गत सभी शाखा डाक पालों को टेबलेट संचालन का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया. जिसमें शाखा डाक पालों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया टैबलेट कंप्यूटर चलाने तथा टेबलेट द्वारा मनरेगा की मजदूरों को ऑनलाइन मजदूरी भुगतान संबंधित जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक वाजिद अंसारी, इरफान अशरफ व शाखा डाकपाल मिहिर चन्द्र साहा निलाम अंसारी, सुनीता मुर्मू, रतन हेम्ब्रम, भागीरथ प्रसाद साह, देबेन्द्र साहा, आनंद मोहन घोष, हबीब अंसारी आदि उपस्थित थे.———————– फोटो 29/04 शिकारीपाड़ा 3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें