संवाददाता, दुमकाउत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाठी के प्रांगण में शुक्रवार को नामांकन अभियान महोत्सव का आयोजन किया गया. नामांकन महोत्सव में स्वयं डीएसई मसुदी टूडू ने सुनीता कुमारी सातवी कक्षा का नामांकन किया. विद्यालय में कुल पहली एवं छठी कक्षा तक 44 बच्चें का नामांकन किया गया तथा वातावरण का निर्माण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बनकाठी को गोद लेकर मॉडल विद्यालय की दिषा में प्रयासरत है. डीएसई द्वारा टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय पहरीडीह का निरीक्षण किया गया. दो बच्चों को नामांकन डीएसई द्वारा किया गया. प्राथमिक विद्यालय सिरूआडीह का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पंजी का रख-रखाव सही ढंग से नही रहने पर कार्रवाई की निर्देश दिया गया.प्रभाग प्रभारी रविन्द्र कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्यालय चलें चलायें अभियान 2015 की कायार्े की समीक्षा श्री टूडू के द्वारा कार्यशाला में की जानी है. इस अवसर पर डीईओ सतीश चंद्र सिंकु, एपीओ अशोक कुमार सिन्हा, रविन्द्र कुमार, शिक्षोपाधीक्षक मिलन कुमार घोष, बीइइओ हरिदत्त ठाकुर तथा बाबूलाल मुर्मू उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सचिव श्याम किशोर सिंह गांधी, शिक्षक रामानंद सिंह एवं विजय कुमार की भूमिका अहम रही.—————-
BREAKING NEWS
यूएमएस बनकाठी में नामांकन महोत्सव, डीएसई पहुंचे, बच्चों का किया नामांकन
संवाददाता, दुमकाउत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाठी के प्रांगण में शुक्रवार को नामांकन अभियान महोत्सव का आयोजन किया गया. नामांकन महोत्सव में स्वयं डीएसई मसुदी टूडू ने सुनीता कुमारी सातवी कक्षा का नामांकन किया. विद्यालय में कुल पहली एवं छठी कक्षा तक 44 बच्चें का नामांकन किया गया तथा वातावरण का निर्माण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement