24 सोलर लैंप, 39 रेडियो, 86 कंबल, 40 साड़ी, 35 धोती, 3 वॉलीबॉल व 20 फुटबॉल का किया गया वितरणप्रतिनिधि, काठीकुंडसिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सशस्त्र सीमा बल की 45वीं बटालियन द्वारा बिछियापहाड़ी पंचायत के 5 गांव के ग्रामीणों के बीच हाईस्कूल स्टेडियम में सामग्री वितरित की गयी. नक्सल प्रभावित जमनी, दुधिया, लकड़ाफैला, तालपहाड़ी, गंधर्व व आमतल्ला गांव के ग्रामीणों के बीच 24 सोलर लैंप, 39 रेडियो, 86 कंबल, 40 साड़ी, 35 धोती, 3 वॉलीबॉल व 20 फुटबॉल बांटे गये. दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले समान पाकर ग्रामीण भी काफी खुश नजर आये. कमांडेंड रंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के मन में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि का निर्माण करना है. कार्यक्रम द्वारा आम लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाने का प्रयास होता है कि पुलिस प्रशासन उनके लिए ही है. मौके पर एसएसबी के एसिस्टेंड कमांडेंड पंकज कुमार, इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, काठीकुंड थाना के सहायक अवर निरीक्षक मसीलाल सोरेन सहित बड़ी संख्या में एसएसबी की 45वीं बटालियन के जवान मौजूद थे.——————फोटो22 डीएमके काठीकुंड 1,2सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीण को सामग्री बाटते कमांडेंड
BREAKING NEWS
ग्रामीणों में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बांटी सामग्री
24 सोलर लैंप, 39 रेडियो, 86 कंबल, 40 साड़ी, 35 धोती, 3 वॉलीबॉल व 20 फुटबॉल का किया गया वितरणप्रतिनिधि, काठीकुंडसिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सशस्त्र सीमा बल की 45वीं बटालियन द्वारा बिछियापहाड़ी पंचायत के 5 गांव के ग्रामीणों के बीच हाईस्कूल स्टेडियम में सामग्री वितरित की गयी. नक्सल प्रभावित जमनी, दुधिया, लकड़ाफैला, तालपहाड़ी, गंधर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement