नियमों की अनदेखी पर हुई कार्रवाई
दुमका : जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों द्वारा अपना रवैया नहीं बदलने पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को शहर के बाइपास रोड में इंडोर स्टेडियम के पास जांच अभियान चला कर डीटीओ महेश कुमार संतालिया ने चार स्कूल बसों को जब्त कर लिया. डीटीओ ने 18 अप्रैल को निजी स्कूल संचालकों के साथ एक बैठक कर उन्हें एमवी एक्ट के पालन का निर्देश दिया था.
कहा था खिड़कियों में जाली लगायें, टैक्स आदि जमा रखें. डीटीओ संथालिया ने बताया कि बुधवार को उन्होंने जब जांच अभियान चलाया तो इस दौरान एसएस विद्या विहार, एनईएलसी डॉन बास्को, संत जोसेफ और डिनेवो स्कूल के बस की जांच के दौरान जरूरी कागजात नहीं दिखने पर इन चारों स्कूल बसों को जब्त कर लिया गया. संत जोसेफ स्कूल बस व डिनोवो स्कूल बस के द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. दोनो बसें अभी भी नगर थाना में लगी हुई हैं.
इन कमियों के कारण हुई कार्रवाई
डॉन बास्को स्कूल की स्कूल बस पिछले 14 साल से चल रही है पर उसका फिटनेस फेल था. कागज नहीं प्रस्तुत करने के कारण 500 रुपये और फिटनेस नहीं रहने के कारण 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसे जमा करने के बाद डॉन बास्को के स्कूल बस को छोड़ दिया गया है. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने के कारण एसएस विद्या विहार के स्कूल बस पर 1000 रुपये और कागजात नहीं रखने 500 रुपये जुर्माना समेत 1500 रुपये जुर्माना अदा करने पर छोड़ दिया गया.