23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल व स्वच्छता समिति गठित, सुनीता देवी बनी अध्यक्ष

प्रतिनिधि, दुमका नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत करमाकित्ता तारणी बहुग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन बुधवार को किया गया. इसमें सुनीता देवी को अध्यक्ष, अरुण मोदी को सचिव व मंजु देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि पूनम देवी, अजबलाल लरबे, अर्चना भारती, रूखसार बेगम, तेतरी देवी, ममता देवी, लुखी देवी, महजबीन, रेखा देवी व […]

प्रतिनिधि, दुमका नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत करमाकित्ता तारणी बहुग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन बुधवार को किया गया. इसमें सुनीता देवी को अध्यक्ष, अरुण मोदी को सचिव व मंजु देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि पूनम देवी, अजबलाल लरबे, अर्चना भारती, रूखसार बेगम, तेतरी देवी, ममता देवी, लुखी देवी, महजबीन, रेखा देवी व शांतिलता हेंब्रम को सदस्या बनाया गया है. इसके पूर्व पेटसार पंचायत भवन में मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अजय यादव ने समिति के गठन की प्रक्रिया, उत्तरदायित्व आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जामा के एसडीओ अनुज मिश्रा, डीपीएमयू के विशेषज्ञ मुकेश झा, बीएम पांडेय, डीपीएमसी के विशेषज्ञ आरएल दास, केएन सिंह, विपिन टोप्पो, शैलेश पाठक, कल्याण एश, कनीय अभियंता सुरेश यादव, को-ऑर्डिनेटर भादो मंडल, भालकी पंचायत के मुखिया अरुण मोदी, 16 गांवों के जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ………………………………फोटो 08 दुमका 23 व 24 बैठक में मंचासिन पदाधिकारी व मौजूद लोग……………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें