प्रतिनिधि हंसडीहाहंसडीहा से सटे बनियारा में दुमका जिला संतमत सत्संग का 28वां वार्षिक अधिवेशन का दो दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन शुरू हुआ़ इस अवसर पर स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी वेदानन्द जी महाराज, स्वामी योगानन्द जी महाराज के अमृतवाणी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में सत्संगी पहुंचे हुए थे. प्रथम सत्र में अपने प्रवचन में स्वामी चतुरानंद ने मानव जीवन में सत्संग की भूमिका की चर्चा की. कहा कि संतों का संग जब किसी को प्राप्त होता है, तो उसे ईश्वर से साक्षात्कार होने का मार्ग मिल जाता है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति अपने अंदर ही होगी, जिसका भेद हमें समझना और जानना होगा. यही ज्ञान तो संत सद्गुरु देते हैं कोई व्यक्ति जो विचार सुनता है, वह उसे ही अंगीकार कर लेता है. उन्होंने बताया कि संत का मतलब केवल धर्मानुरागी बन जाना नहीं होता. संत का मतलब शांति को प्राप्त कर लेना भी है. स्वामी भगतानंद जी महाराज, स्वामी परेशानन्द जी महाराज, स्वामी अरण्यानन्द भिक्षु, निरंजनानन्द अलावे काफी संख्या में साधु महात्मा उपस्थित थे़ कार्यक्रम की सफलता को लेकर बनियारा के ग्रामीण निरंतर लगे हुए है़—————————–फोटोहंसडीहा 1/ 2हंसडीहा के बनियारा में प्रवचन करते साधु महात्मा एवं श्रोतागण
BREAKING NEWS
धार्मिक// हंसडीहा के बनियारा में शुरू हुआ संतमत सत्संग का दो दिवसयीय अधिवेशन
प्रतिनिधि हंसडीहाहंसडीहा से सटे बनियारा में दुमका जिला संतमत सत्संग का 28वां वार्षिक अधिवेशन का दो दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन शुरू हुआ़ इस अवसर पर स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी वेदानन्द जी महाराज, स्वामी योगानन्द जी महाराज के अमृतवाणी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में सत्संगी पहुंचे हुए थे. प्रथम सत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement