कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के नापितपाड़ा स्थित अपना परिवार एग्रो फारमिंग डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित सात लोगों के विरुद्ध बिहार के बांका जिले के अजय कुमार महतो ने मुुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. अजय ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रेजाउल करीम, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर स्वामीनाथ सिन्हा, डायरेक्टर पार्थो घोष, डायरेक्टर पंकज कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राथेंद्र नाथ पोद्दार, डायरेक्टर रूपम घोष एवं जनरल मैनेजर देवव्रत बसु पर 115000 रुपये धोखाधड़ी किये जाने का आरोप लगाया है. अपना परिवार एग्रो फारमिंग डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड का हेड ऑफिस पश्चिम बंगाल के मालदा महेशमाटी में है, जबकि इसका ब्रांच दुमका के नापितपाड़ा में खोलने के बाद परिवादी के घर जाकर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट देने का झांसा दिया. झांसे में आकर परिवादी ने दुमका ब्रांच ऑफिस में जाकर 31 दिसंबर 2012 को एक लाख रुपये जमा कर दिया. 31 जनवरी 2013 को परिवादी ने मेच्यूरिटी की राशि 115000 रूपये की मांग की, तो ब्रांच में कंपनी के हेड ऑफिस द्वारा पेमेंट कराने की बात कह टाल दिया. परिवादी जब पुन: 27 मार्च 2015 को ब्रांच पहुंचा, तो कार्यालय बंद पाया.आसपास पता लगाने पर जानकारी मिली कि कंपनी भाग गयी है, इसके बाद उसने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर दिया.
BREAKING NEWS
पेज-3// क्राईम// धोखाधड़ी मामले में अपना परिवार के एमडी सहित सात लोगों पर पीसीआर
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के नापितपाड़ा स्थित अपना परिवार एग्रो फारमिंग डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित सात लोगों के विरुद्ध बिहार के बांका जिले के अजय कुमार महतो ने मुुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. अजय ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रेजाउल करीम, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर स्वामीनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement