रानीश्वर . स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ में शुक्रवार को वासंतिक दुर्गापूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है. अष्टमी पूजा पर पाटजोड़ का माहौल भक्तिमय हो उठा है़ मिशन के सचिव स्वामी बबलू महाराज की पहल पर यहां तीन साल से वासंतिक दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है़ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा की जा रही है़——————फोटो 27 डीएमके/रानीश्वरस्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन में हो रही पूजा——————-सामानों की हुई खरीद, पर रखने को जगह नहींरानीश्वर. साक्षर भारत मिशन के तहत संचालित पाटजोड़ के लोक शिक्षा केंद्र को मॉडल लोक शिक्षा केंद्र के लिए चयन किया गया. इस केंद्र के लिए कंप्यूटर व अन्य सामग्री प्रखंड को उपलब्ध कराया गया है. पाटजोड़ लोक शिक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त भवन नहीं रहने के कारण सामग्री प्रखंड कार्यालय में रखी गयी है. फिलहाल पाटजोड़ लोक शिक्षा केंद्र गांव के पुराना साक्षरता भवन में चल रहा है. केंद्र के प्रेरक देवाशीष घोषाल ने बताया कि पाटजोड़ में नया पंचायत भवन बन रहा है़ उसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है़ पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा होने पर वहां लोक शिक्षा केंद्र के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया जायेगा.एएनएम व पर्यवेक्षिकाओं को मिला प्रशिक्षणरानीश्वर. प्रखंड के विकास भवन में शुक्रवार को सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं व एएनएम को प्रशिक्षण दिया़ आंगनबाड़ी केंद्र की पूरी व्यवस्था का सुदृढी़करण, मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने आदि के बारे में जानकारी दी़ सीडीपीओ के अलावे जिला मुख्यालय से पहुंची कुमारी अपर्णा ने भी प्रशिक्षण दिया़
BREAKING NEWS
महाष्टमी पर हुई देवी दुर्गा की पूजा
रानीश्वर . स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ में शुक्रवार को वासंतिक दुर्गापूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है. अष्टमी पूजा पर पाटजोड़ का माहौल भक्तिमय हो उठा है़ मिशन के सचिव स्वामी बबलू महाराज की पहल पर यहां तीन साल से वासंतिक दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है़ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे श्रद्धा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement