21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज-3// लीड// उग हो सूरजदेव, भईले बिहान

संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में चैती छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बड़ा बांध तालाब में बुधवार को छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. गुरुवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. धर्मशास्त्रों में कार्तिक कृष्ण षष्ठी की तरह ही चैत्र […]

संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में चैती छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बड़ा बांध तालाब में बुधवार को छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. गुरुवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. धर्मशास्त्रों में कार्तिक कृष्ण षष्ठी की तरह ही चैत्र शुक्ल षष्ठी को बड़ा ही महत्वपूर्ण बताया गया है. पौराणिक मान्यता है कि छठ व्रत से संतान सुख की प्राप्ति होती है. लिहाजा इसे स्कंद षष्ठी या संतान षष्ठी भी कहा जाता है.की गयी आकर्षक सज्जाबड़ाबांध चैती छठ पूजा समिति द्वारा भव्य व्यवस्था की गयी है. पूजा को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है, वही भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित की गयी है.————————–रामगढ़-नोनीहाट में भी हो रही पूजानोनीहाट के छठ घाट पर भी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां महिलाओं ने धोबेय नदी पर अर्घ्य दिया. कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का समापन होगा. यह छठ पर्व के लिए नदी में जेसीबी लगाकर गड्ढा कर जल का स्तर निकाला गया था. यहां साज सजावट की भी अच्छी व्यवस्था की गयी थी. आयोजन को सफल बनाने में कृतिनाथ भगत, संदीप कुमार, सुकेश कुमार, सतीश गुप्ता, संतोष कुमार, संजीत गुप्ता, कुमार गौतम, गोनू, शंभु कुमार, रंजन कुमार आदि अहम भूमिका निभाते दिखे.रामगढ़ बाजार, कड़बिंधा, छोटी रणबहियार, महुबना, बड़ी रणबहियार आदि जगहों में भी चैती छठ को लेकर भक्तिमय माहौल दिखा.————————–संबंधित फोटो// दुमका के बड़ा बांध में छठ व्रती महिलायें / पोखरा चौक में बना हुआ भव्य गेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें