18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह बाद खुला विद्यालय का ताला

अनियमितता को लेकर बच्चों व अभिभावकों ने 19 मार्च को कराया था विद्यालय बंदप्र्रतिनिधि, सरैयाहाटएक सप्ताह से बंद डुमरथर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधवार को चार घंटे चली वार्ता के बाद विद्यालय खुलवाया गया. इस वार्ता में बीइइओ मो जमालउद्दीन, मुखिया देवीलाल सोरेन, सीआरपी शंभु प्रसाद साह, राम प्रसाद महामरिक, निरंजन कापरी, ग्राम प्रधान, विद्यालय ग्राम […]

अनियमितता को लेकर बच्चों व अभिभावकों ने 19 मार्च को कराया था विद्यालय बंदप्र्रतिनिधि, सरैयाहाटएक सप्ताह से बंद डुमरथर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधवार को चार घंटे चली वार्ता के बाद विद्यालय खुलवाया गया. इस वार्ता में बीइइओ मो जमालउद्दीन, मुखिया देवीलाल सोरेन, सीआरपी शंभु प्रसाद साह, राम प्रसाद महामरिक, निरंजन कापरी, ग्राम प्रधान, विद्यालय ग्राम शिक्षा, प्रबंधन, माता समिति के सदस्य, अभिभावक व स्कूल के बच्चे मौजूद थे. घंटों बातचीत के बाद बीइइओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि विद्यालय के सचिव रोशन झा व पारा शिक्षक दिनेश शर्मा को अन्यत्र विद्यालय में प्रतिनियोजन किया जायेगा. बगैर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाये पोशाक की 95,200 रुपये की राशि की जो अवैध रूप से निकाली गयी है. वह राशि सचिव द्वारा उक्त बैंक में शीघ्र जमा किया जायेगा. मध्याह्न भोजन अब सुचारू ढंग से चलेगा. विद्यालय सचिव द्वारा बिना सूचना के विद्यालय बंद कर दिया गया था, जिसके विरोध में 19 मार्च से बच्चों व अभिभावकों द्वारा विद्यालय में ताला बंदी की गयी थी. बैठक में चेतना विकास के मुरारी प्रसाद यादव मौजूद थे.–फोटो-सरैयाहाट 4/5–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें