प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामनरेगा के तहत एनआरएलएम कार्यक्रम द्वारा मोहुलपहाड़ी पंचायत के शहरजोड़ी गांव में शंृखलाबद्ध जलकुंड निर्माण कार्य का उदघाटन सोमवार को उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने किया. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि इस जलकुंड निर्माण कार्य का उद्देश्य जल की बरबादी को रोकने तथा जल का ठहराव करना है. यह जलकुंड 50 फूट लंबी, 50 फूट चौड़ी व 10 फूट गहरी होगी. इसमें नारी शक्ति व महिला संघ की सहभागिता महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से समूह के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. रोजगार सेवक व पंचायत सचिवों को छुटे हुए लोगों का जॉब कार्ड बनवाने व उसे आधार सेे लिंक करने, बैंक में खाता खोलवाने, काम मांगने वाले से मांग पत्र लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जलकुंड का निर्माण, जमीन समतलीकरण, बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने तथा ऊंचे जमीन पर सीढ़ीनुमा खेत बनाने का कार्य कराया जायेगा. साथ ही पॉल्ट्रीफॉर्म, बकरीपालन, गाय पालन आदि के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण मुहैया कराया जायेगा. इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुशील मुर्मू, तरेसा सोरेन, सुगामुनी देवी, अनिता दासी, प्रदान की स्मृति रेखा जैना, विपिन बिहारी, सुनील कुमार, विटुपन गोगोई आदि थे. ………………………..फोटो 23 शिकारीपाड़ा 1, 2 व 3निर्माण स्थल का उदघाटन करते, स्थल का निरीक्षण करते डीडीसी व मंचासिन पदाधिकारी………………………
BREAKING NEWS
ओके ::: डीडीसी ने किया जलकुंड निर्माण कार्य का उदघाटन, कहा
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामनरेगा के तहत एनआरएलएम कार्यक्रम द्वारा मोहुलपहाड़ी पंचायत के शहरजोड़ी गांव में शंृखलाबद्ध जलकुंड निर्माण कार्य का उदघाटन सोमवार को उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने किया. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि इस जलकुंड निर्माण कार्य का उद्देश्य जल की बरबादी को रोकने तथा जल का ठहराव करना है. यह जलकुंड 50 फूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement