बस में फंसे बच्चों को ग्रामीणों ने खींच-खींच कर बाहर निकाला
खबर मिलते ही अभिभावक हुए बेचैन, बच्चों की खबर लेने पहुंचे अस्पताल
दुमका : स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस पर सवार बच्चों की चीख पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को खींच-खींच कर बाहर निकाला. पीछे से आ रही इसी स्कूल के दूसरी बस पर लाद कर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. सड़क दुर्घटना की खबर सुनते ही घायल बच्चे के परिजन दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. बच्चे के इलाज में देरी होते देख अधिकांश अभिभावक अपने बच्चे को लेकर दूसरे जगह इलाज के लिए ले गये.
अस्पताल छह बेड की व्यवस्था से हुई काफी परेशानी
अस्पताल में इतनी संख्या में घायल बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं थी. इस अस्पताल में मात्र छह बेड है. चिकित्सक व कर्मी द्वारा इलाज किया जा रहा था. कई बच्चे इलाज के लिए प्रतिक्षा कर रहे थे. बच्चे अस्पताल परिसर की जमीन व बरामदे पर बैठे थे.बच्चों को देखने के लिए स्कूल के फादर सह प्राचार्य मरयानुस व स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी पहुंची. प्राचार्य ने बताया कि घटना की जानकारी स्कूल में मिली. हो सकता है कि मोड़ की वजह से बस अनियंत्रित हो गयी हो तथा गड्ढे में चली गयी हो.