प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कुलपति डॉॅ कमर अहसन ने समाज के समग्र विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा में युवाओं को अपनी महति भूमिका निभाने का आह्वान किया. देशप्रेम पर उन्होंने अपनी गतिविधियां बढ़ाने की सलाह दी. प्रतिकुलपति डॉॅ सत्यनारायण मुंडॉ ने कहा कि एनएसएस समाज को स्वच्छता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. विमर्श के जरिये एक स्वस्थ और सजग चेतन समाज की रचना की दिशा में युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा. संगोष्ठी को वर्ल्ड बैंक संपोषित योजना के तकनीकी विशेषज्ञ केएन सिंह तकनीकी विशेषज्ञ, हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉॅ प्रमोदिनी हांसदा, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल राम, डॉ बीके ठाकुर, अखिलानंद पाठक, प्रो योगेंद्र राय, डॉ अजय सिन्हा, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, गणित विभाग के विभागध्यक्ष डॉ आरके दास, डॉ डीएन गोराई, अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, डॉ पारसमणि सिंह, डॉ विनय कुमार सिन्हा, प्रो राजीव केरकेट्टा, डॉ चंद्रभानु प्रताप सिंह आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर अंकित पांडेय, हराधन पंडित, चित्रा यादव, किरण, निर्मला, सुस्मिता, प्रेम, चिरंजीव नयन, ठाकुर हांसदा, बसंती,एमानुवेल आदि उपस्थित थे. …………………………..फोटो 19 कैम्पस 1/2संगोष्ठी में अपनी बात रखते डॉॅ पारसमणि सिंह/ उपस्थित छात्र-छात्राएं.
BREAKING NEWS
/’/रकैम्पस// विश्वविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कुलपति डॉॅ कमर अहसन ने समाज के समग्र विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा में युवाओं को अपनी महति भूमिका निभाने का आह्वान किया. देशप्रेम पर उन्होंने अपनी गतिविधियां बढ़ाने की सलाह दी. प्रतिकुलपति डॉॅ सत्यनारायण मुंडॉ ने कहा कि एनएसएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement