Advertisement
लंबित योजनाओं को समय पर करें पूरी
दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने बुधवार को तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न् भोजन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु […]
दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने बुधवार को तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न् भोजन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, पथ निर्माण की योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी तथा ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई.
समीक्षात्मक बैठक में तकनीकी स्तर के प्रमंडलीय पदाधिकारियों को सभी लंबित योजनाएं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया. संयुक्त कृषि निदेशक को निदेश दिया गया कि कृषि तकनीक आम जनता तक पहुंचाने की पहल हो.
सहायक निदेशक उद्यान को विभागीय पोर्टल पर सभी योजनाओं की जिलावार एवं प्रखंडवार प्रविष्टि करायी जाय एवं फलदार वृक्षों के प्लांटेशन एवं सर्वाइवल रेट की जांच कर रिपोर्ट देने, आरडीडीइ को सरकारी विद्यालयों में मिड-डे-मील के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त पोषाहार वितरण कराने, उप निदेशक स्वास्थ्य को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूर्ण तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा. अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल दुमका एवं देवघर को गरमी को देखते हुए बंद पड़े चापानलों की अविलंब मरम्मत कराने तथा पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दुमका-हंसडीहा पथ में पुलों के एप्रोच को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement