35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… पालोपिसा के ग्रामीणों ने रोका पथ निर्माण कार्य

– कंपनी पर लगाये संगीन आरोप, जांच की मांगप्रतिनिधि, रानीश्वरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से प्रखंड के मोहुलबोना पंचायत के पालोपिसा गांव से भूस्कीपहाड़ी तक निर्माणाधीन पथ का कार्य शनिवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. पथ निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं किये जाने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर पथ निर्माण कार्य को रोक दिया़ […]

– कंपनी पर लगाये संगीन आरोप, जांच की मांगप्रतिनिधि, रानीश्वरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से प्रखंड के मोहुलबोना पंचायत के पालोपिसा गांव से भूस्कीपहाड़ी तक निर्माणाधीन पथ का कार्य शनिवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. पथ निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं किये जाने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर पथ निर्माण कार्य को रोक दिया़ पथ निर्माण का यह कार्य राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है़ कार्य रोकने की खबर मिलते ही संवेदक कंपनी के प्रतिनिधि कार्यस्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर काम चालू कराने का प्रयास किया़ लेकिन घटिया किस्म के कार्य कराये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक कंपनी के प्रतिनिधियों की बात पर काम शुरू नहीं होने दिया. पथ पर कालीकरण के पहले की प्रक्रिया पूरी करने के बदले मिट्टी पर ही कालीकरण का कार्य शुरू किया गया था़ ग्रामीणों ने कहा कि रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में जहां भी इस एजेंसी द्वारा पथ निर्माण कराया गया है, वहां कुछ ही दिनों बाद पथ से पत्थर उखड़ना शुरू हो गया. इससे पहले भी इस कंपनी के मुरगुनी, सुलंगो, भिट्रा आदि गांवों में ग्रामीणों द्वारा पथ निर्माण कार्य रोका गया था़ ग्रामीणों ने बताया कि इस कंपनी के द्वारा बनाये गये सभी पीसीसी पथ की जांच हो. ————————फोटो 14 डीएमके/रानीश्वर 1 से 3 तक1़ पलोपिसा में संवेदक कंपनी के लोगों को घेर कर काम रोकते ग्रामीण2़ एक दिन पहले किये गये कालीकरण उखड रहा है3़ मिट्टी के उपर ही हो रहा है कालीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें