प्रतिनिधि, रामगढ़जिला परिषद के कनीय अभियंता अशोक साह ने रामगढ़ बाजार में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स के संवेदक राजेश भगत उर्फ मुनू भगत के खिलाफ रामगढ़ थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने संवेदक द्वारा सरकारी इकरारनामा के अनुसार कार्य नहीं करने व सरकारी राशि का गबन करने का मामला दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो सप्ताह पूर्व रामगढ़ बीडीओ ने कॉम्प्लेक्स की जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी थी. कल उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वयं भी जांच की तथा जांच करने पर 10 एमएम की जगह 8 एमएम का छड़ लगाने तथा टाटा की जगह घटिया छड़ लगाने की शिकायत को सही पाया. मौके पर उपायुक्त ने संवेदक राजेश उर्फ मुनू भगत से पूछताछ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. कनीय अभियंता अशोक साह के लिखित बयान पर पुलिस ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 30/15 में भादवि की दफा 406 एवं 420 के तहत मामला दर्ज कर उक्त संवेदक को जेल भेज दिया था……………………………किसकी थी गाड़ी, जिस पर गिरफ्तार संवेदक को लाया गया कोर्ट ?रविवार को न्यायालय में पेशी के लिए इस संवेदक राजेश भगत को किसी पुलिस वाहन में लाये जाने की वजाय एक काले रंग की बोलेरो में लाया गया था. यह वाहन किसकी थी, इस पर चर्चाएं जोरों पर थी. चर्चा यह भी थी कि पुलिस ने जिस वाहन से उक्त संवेदक को लाया, वह वाहन भी संवेदक ने ही मुहैया करायी थी. इस वाहन में संवेदक के साथ उनके तीन सहयोगी भी सवार होकर पहुंचे थे. कोर्ट में पेशी से लेकर जेल पहुंचाने तक ये लोग साथ-साथ ही रहे…………………………….फोटो8-दुमका-22/23कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया संवेदक राजेश भगत/ वह वाहन, जिसपर संवेदक को लाया गया था कोर्ट.———————-
BREAKING NEWS
क्राईम// संवेदक पर हुई प्राथमिकी, भेजा गया जेल//
प्रतिनिधि, रामगढ़जिला परिषद के कनीय अभियंता अशोक साह ने रामगढ़ बाजार में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स के संवेदक राजेश भगत उर्फ मुनू भगत के खिलाफ रामगढ़ थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने संवेदक द्वारा सरकारी इकरारनामा के अनुसार कार्य नहीं करने व सरकारी राशि का गबन करने का मामला दर्ज कराया है. प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement