प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजों पंचायत के लुरिया मैदान में 26 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और जामा विधायक सीता सोरेन आयेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शिबू सोरेन व सीता सोरेन यहां आयोजित होने वाले सिदो-कान्हू मेला का उदघाटन करेंगे. इस मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाईनल मैच बुधवार को मड़गामा व सरौता के बीच खेला गया. 26 फरवरी को होने वाले फाइनल मैच में विजेता टीम को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा. इस आशय की जानकारी झामुमो के प्रवक्ता नंद किशोर साह ने दी………………………..सेविका व सहायिका को मिला ड्रेस रामगढ़ . बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में 229 आंगनबाड़ी सेविका तथा 227 सहायिका के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. मौके पर सीडीपीओ गे्रसी किस्कू व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं. …………………….कंकड़ युक्त चावल देने पर हंगामा रामगढ़ . प्रखंड के भालसुमर पंचायत के पिंडारी सहासी स्वयं सहायता समूह के द्वारा कंकड़ मिलाकर चावल वितरण किये जाने पर लाभुकों ने हंगामा किया. बुधवार को समूह द्वारा दिये जा रहे चावल को लेने से लाभुकों ने इनकार कर दिया. डीलर ने बताया कि रामगढ़ के गोदाम में हाथ से सिलाया हुए चावल के बोरे में कंकड़ पाया गया है. एपीएम ने बताया कि कंकड़ कैसे निकला इस बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं. …………………… फोटो 25 रामगढ़- 3केंद्र में बिखरा पड़ा कंकड़ युक्त चावल……………..
BREAKING NEWS
शिबू सोरेन व सीता सोरेन आज रामगढ़ में
प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजों पंचायत के लुरिया मैदान में 26 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और जामा विधायक सीता सोरेन आयेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शिबू सोरेन व सीता सोरेन यहां आयोजित होने वाले सिदो-कान्हू मेला का उदघाटन करेंगे. इस मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाईनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement