13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो भी//शिरडीधाम मंदिर का वार्षिकोत्सव कल

– संताल परगना के छह जिलों से पहुंचेंगे भक्त- भव्य पूजा अर्चना व रात्रि जागरण का होगा आयोजन- मध्याह्न आरती के बाद होगा भंडारा – साईं संदेश पत्रिका का होगा लोकार्पण——————————–संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के ननकु कुरुवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव 15 फरवरी को मनाया जायेगा. इस वार्षिकोत्सव को लेकर ननकु -कूरुवा स्थित […]

– संताल परगना के छह जिलों से पहुंचेंगे भक्त- भव्य पूजा अर्चना व रात्रि जागरण का होगा आयोजन- मध्याह्न आरती के बाद होगा भंडारा – साईं संदेश पत्रिका का होगा लोकार्पण——————————–संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के ननकु कुरुवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव 15 फरवरी को मनाया जायेगा. इस वार्षिकोत्सव को लेकर ननकु -कूरुवा स्थित इस मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है. आकर्षक विद्युत सज्जा भी करायी जा रही है. जगह-जगह तोरण द्वार भी बनवाये जा रहे हैं. शिरडीधाम साईं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी को मध्याह्न आरती के बाद एक बजे से शाम पांच बजे तक निरंतर भंडारा चलता रहेगा. काकड़ आरती शाम छह बजे होगी. उसके बाद वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका साईं संदेश का लोकार्पण किया जायेगा. साईं की भक्ति भजन से जुड़ा जागरण शाम में शुरू होगा, जो देर रात तक चलता रहेगा. इसमें पंकज कव्वाल, गुंजन कौर और सत्यम जैसे गायक अपनी सुर लहरियों से साईं भक्ति की रसधारा बहायेंगे. शिरडीधाम मंदिर के इस द्वितीय वार्षिकोत्सव में संताल परगना के सभी छह जिलों के अलावा आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में साई भक्तों के जुटने की उम्मीद है.———————————-फोटो13 दुमका साई मंदिरवार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर में चल रही तैयारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें