दीपावली पर बासुकिनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा प्रतिनिधि, बासुकिनाथबासुकिनाथ धाम में दीपावली के दिन पहले मंदिर में दीपक जलाया जाता है. इसके बाद ही लोग अपने घरों में दीये जलाते हैं, बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में यह पुरानी परंपरा है. दीपावली के अवसर पर बासुकिनाथ मंदिर को फूलों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जायेगा. मंदिर प्रांगण में हजारों घी के दीये जलाये जायेंगे. इस दौरान भक्त माता लक्ष्मी और काली की पूजा-अर्चना करेंगे. भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में इकट्ठा होंगे. मंदिर प्रबंधन के द्वारा भव्य सजावट की जायेगी. मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा, फूलों से सजावट व केले के थंब से तोरणद्वार बनाया जायेगा. इस अवसर पर माता काली एवं माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के लिए भारी संख्या में भक्त जुटेंगे. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि रविवार नरक चतुर्दशी पर भक्तों की भीड़ लगी रही. हजारों भक्तों ने भोलेनाथ का विधिवत पूजा अर्चना किया. देर शाम तक करीब 30 हजार भक्तों ने पूजा अर्चना किया. मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत ने विधि व्यवस्था को लेकर मंदिर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

