16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से 249 उद्यमी बढ़ा रहे स्वरोजगार

दुमका जिले में विकसित हो रहे सफल उद्यमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दिव्या गोल्ड बेकरी का निरीक्षण किया.

दुमका. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से जिले में अब तक 249 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार की दिशा में सशक्त किया गया है. यह भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का उन्नयन, औपचारिकरण तथा विपणन क्षमता को सुदृढ़ करना है. इस योजना के अंतर्गत पात्र परियोजना लागत पर 35 प्रतिशत तक का क्रेडिट-लिंक्ड अनुदान (अधिकतम 10 लाख रुपये) उपलब्ध कराया जाता है. इसके अंतर्गत दुमका जिले में विकसित हो रहे सफल उद्यमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दिव्या गोल्ड बेकरी का निरीक्षण किया. यह बेकरी भी इसी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत प्राप्त वित्तीय सहायता से आधुनिक स्वरूप में विकसित की गयी है. दुमका के उद्यमी व लाभार्थी रमेश झुनझुनवाला ने बताया कि इस योजना के बारे में जानकारी उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से मिली, जिसके बाद उन्होंने जिला उद्योग केंद्र दुमका में आवेदन किया, जिसे स्वीकृत कर पंजाब नेशनल बैंक प्रेषित किया गया. बैंक द्वारा उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए 30 लाख रुपये का लोन, जिसमें 10 लाख रुपये की सब्सिडी शामिल है, स्वीकृत किया गया. इस वित्तीय सहायता से रमेश झुनझुनवाला ने अपनी दिव्या गोल्ड बेकरी को आधुनिक मशीनरी से सुसज्जित करते हुए बड़े पैमाने पर विकसित किया है. उनकी यह बेकरी न केवल उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन कर रही है, बल्कि 15 स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रही है, जिससे क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल रहा है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दिव्या गोल्ड बेकरी के संचालन एवं विस्तार की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना जिले में छोटे उद्यमों को नई दिशा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे सफल उदाहरण अन्य युवाओं और उद्यमियों को भी प्रेरित करते हैं. उपायुक्त ने जिले के इच्छुक उद्यमियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ उठाकर अपने उद्यम को मजबूत बनाएं और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel