गोपीकांदर. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग गोपीकांदर थाना गेट के सामने न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में पुलिस कर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात की जांच की गयी. साथ ही चारपहिया माल वाहक वाहन से लेकर 18 पहिया वाहन चालकों काे सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काटा गया व जुर्माना वसूला गया. कुल 24 वाहनों का चालान काटा गया. 14 का ऑफलाइन और 10 ऑनलाइन चालान काटा गया. वाहन चेकिंग अभियान में एएसआइ धर्मल मांझी, राजन सिंह, सत्यम कुमार, प्रदीप सोरेन, पायसील किस्कू, सहायक पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

