रानीश्वर . विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की ओर से आओ हालात बदलें कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत आसनबनी के चापुडि़या टोले के शिवमंदिर प्रांगण में गुरुवार को एक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में लाल बहादुर शास्त्री किसान विकास समिति के सदस्य व किसान शामिल हुए. लोगों ने कहा कि यहां सिंचाई का साधन रहते हुए भी राजनीतिक उपेक्षा के कारण किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिलती है. गोष्ठी में किसानों व समिति के सदस्यों ने मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का संक ल्प लिया.———————-शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली की स्थिति में सुधार के लिए हम मतदान करेंगे.- राधेश्याम मंडलइलाके की स्थिति में परिवर्तन के लिए मतदान अवश्य करेंगे. मतदान से ही राज्य में विकास होगा.- कालु किशोर मंडल14 साल से किसानों के हित में काम नहीं हुआ. किसानों क ो सुविधा देने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे.- अजय पालराज्य में स्थायी सरकार होना जरूरी है. बहुमत की सरकार बनाने के लिए मतदान करें.- अश्विनी कुमार पंडितजनहित का काम करने वाले तथा त्याग की भावना रखने वाले को जरूर वोट देंगे.- सत्यपद मंडलक्षेत्र का विकास करने वाले तथा दृढ़ संकल्पित एवं स्वच्छ छवि वाले को वोट देंगे.- सुबल चंद मंडलस्थायी सरकार होगी, तभी वह बिना किसी दबाव के काम कर पायेगी. स्थायी सरकार के लिए वोट करेंगे. – सरमजानमतदान लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार है. क्षेत्र की उन्नति करनेवाले को ही हम वोट देंगे.- माधव चंद्र देराज्य में अब तक मजबूत सरकार नहीं बनी. ईमानदार प्रयास करने की चाह रखने वाले को हम वोट करेंगे.- निताई मंडल—————–फोटो 18 डीएमके/रानीश्वर ग्रुप फोटो चापुडिया
ओके…..प्रभात खबर द्वारा आयोजित गोष्ठी में बोले किसान व मतदाता
रानीश्वर . विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की ओर से आओ हालात बदलें कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत आसनबनी के चापुडि़या टोले के शिवमंदिर प्रांगण में गुरुवार को एक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में लाल बहादुर शास्त्री किसान विकास समिति के सदस्य व किसान शामिल हुए. लोगों ने कहा कि यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement