10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव// जेवीएम की सरकार बनी,तो झारखंड बनेगा स्मार्ट स्टेट: बाबूलाल

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट कोठिया मैदान में सोमवार को झाविमो के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो पूरे झारखंड प्रदेश को स्मार्ट स्टेट बनाने का काम करेंगे. हर गांव आदर्श गांव होगा. सभी टेट पास […]

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट कोठिया मैदान में सोमवार को झाविमो के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो पूरे झारखंड प्रदेश को स्मार्ट स्टेट बनाने का काम करेंगे. हर गांव आदर्श गांव होगा. सभी टेट पास लोगों की नियुक्ति की जायेगी. पारा शिक्षकों के लिए अलग से नियमावली बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके बाद राज्य में जितनी सरकारें आयी सबों ने यहां के खजाने को लूटने का काम किया है. जनता को ठगा है. राज्य में भय भूख भ्रष्टाचार चरम पर है. लूट खसोट बलात्कार आम बात हो गयी है. मुंडा, मधु कोड़ा, शिबू की सरकार के बाद अब हेमंत की सरकार ने भी बालू को बड़ी कंपनी के हाथों बेचने का काम किया है. श्री मरांडी ने कहा कि मोदी घूम-घूम कर कहा करते थे कि काला धन वापस आयेगा. सबों के खाते में 15 लाख जमा किया जायेगा. न ही काला धन वापस आया, न ही खाते में राशि ही आयी.प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि अपने प्रतिनिधित्वकाल में उन्होंने सभी क्षेत्रों में विकास किया है. अगली प्राथमिकता हर किसान के खेतों में पानी की व्यवस्था करना, सरैयाहाट में पॉलिटेकिनक कॉलेज व उच्च स्तरीय अस्पताल का निर्माण कराना है. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, सुबोध यादव, विनोद यादव, रामदिवस जायसवाल, प्रभु दयाल शर्मा, दीपक यादव, भीम चौधरी, मणिभूषण मंडल, युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार, धतेल यादव, पलटू यादव इत्यादि मौजूद थे…………………………….फोटो-सरैयाहाट-बाबूलाल मरांडी………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें