17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एएनएम के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजबांध दो एएनएम के भरोसे चल रहा है़ इस स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सकों में से एक डॉ पंकज बिराजी मसलिया में प्रतिनियुक्त है एवं दूसरे डॉ रॉबिन अशोक का अनुबंध समाप्त होने से पद रिक्त है़ दो एएनएम मंजु कुमारी टुडू एवं मर्शीला सोरेन कार्यरत हैं़ एएनएम के अनुसार […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजबांध दो एएनएम के भरोसे चल रहा है़ इस स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सकों में से एक डॉ पंकज बिराजी मसलिया में प्रतिनियुक्त है एवं दूसरे डॉ रॉबिन अशोक का अनुबंध समाप्त होने से पद रिक्त है़ दो एएनएम मंजु कुमारी टुडू एवं मर्शीला सोरेन कार्यरत हैं़ एएनएम के अनुसार केंद्र में मामुली दवाई,ओआरएस, सिरदर्द, पेटदर्द आदि की दवा तथा प्रसव की सुविधा उपलब्ध है़ बिजली का कनेक्शन रहने के बावजूद वायरिंग उखड़ने से बिजली नहीं है़ प्रसव के रोगी को शाम होने पर रेफर करना पड़ता है़ केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने से राजबांध, पर्वतपुर, कोलाईबाड़ी, सोनाढाब, जोगीखोप, पलासी, आसना, जामकांदर, सारसाजोल, भगवानपुर, बांसकांदरी आदि गांवों के ग्रामीणों की चिकित्सा सेवा झोला छाप डॉक्टरों पर आश्रित हैं. पलासी पंचायत समिति सदस्य भवतारण गोस्वामी, ग्राम प्रधान राजीव लोचन साव, जेठा टुडू, श्रीकांत भंडारी, रसिक साव, अख्तर अंसारी, उत्तम पाल, माणिक महतो, असीम मंडल आदि ने केंद्र में चिकित्सक की मांग की़ —————फोटो6 डीएमके-52प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजबांध का भवन…………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें