13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम जनमन योजना से जिले में बनेंगी 21 सड़कें

धानभाषा पंचायत के आदिम जनजाति पहाड़िया बहुल चापुड़िया से वनपाड़ा तक 2.550 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण 218.19 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा. बांसकुली पंचायत के बांसकुली रोड से कुमिरखाला तक 1.020 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 101.12 लाख रुपये की लागत से पक्की सड़क निर्माण कराया जायेगा.

ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निकाली गयी निविदा प्रतिनिधि, रानीश्वर पीएम जनमन के तहत प्रखंड समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में 21 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर निविदा आमंत्रित किया गया है. प्रखंड क्षेत्र की धानभाषा पंचायत के आदिम जनजाति पहाड़िया बहुल चापुड़िया से वनपाड़ा तक 2.550 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण 218.19 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा. बांसकुली पंचायत के बांसकुली रोड से कुमिरखाला तक 1.020 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 101.12 लाख रुपये की लागत से पक्की सड़क निर्माण कराया जायेगा. सुखजोड़ा पंचायत के पश्चिम बंगाल के वैद्यनाथपुर गांव की सीमा से नौरंगी तक 2.250 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण 207.39 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा. इन गांवों का सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2023 में ग्रामीण कार्य विभाग से सर्वे कराया गया था. नौरंगी, कुमिरखाला व चापुड़िया वनपाड़ा तक पक्की सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी. इसके अलावा जिले के शिकारीपाड़ा में दो, गोपीकांदर में चार, काठीकुंड में तीन, दुमका सदर प्रखंड में दो, जामा में तीन, जरमुंडी में दो, मसलिया में एक व सरैयाहाट प्रखंड में एक सड़क निर्माण कराया जायेगा. निविदा निकाली गयी है. प्रखंड क्षेत्र के इन कच्ची सड़कों का पक्कीकरण की मांग को लेकर प्रभात खबर भी प्रमुख से समाचार प्रकाशित किया था. इसका असर दिखने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel