प्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड के रामपुर मौजा की वीणा शर्मा ने अपने पति, सास, ससुर, भैंसुर आदि पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला काठीकुंड थाने में दर्ज कराया है. वीणा की शादी जून माह में चितरा थानांर्तगत सपहा गांव के निरंजन शर्मा के साथ थी. शादी के तुरंत बाद ही पति ने से बताया कि परिवार के लोगों ने उसकी शादी जबरन करा दी. वह एक लड़की से प्यार करता है और उसी से शादी करना चाहता है. इसके बाद वह वीणा के साथ लगातार नोक झोंक व मारपीट करता रहा. वीणा मायके आती तो वह दिल्ली चला गया. वही से उसने ससुर शंभु शर्मा से फोन पर एक लाख रुपये नकद व एलसीडी टीवी की मांग की. लड़की के पिता ने मांग को पूरा करने में असमर्थता जतायी, तो उससे ससुराल लौटने पर ससुर अर्जुन राणा व सास ने वीणा का खाना पीना बंद कर दिया. दो दिनों तक उसे भुखे रखा. पति दिल्ली से वापस आया तो फिर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. यहां तक कि उसे जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया. थक हार कर दहेज प्रताड़ना की शिकार वीणा ने पति, सास, ससुर व भैंसुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
ओक:: दहेज प्रताडना का मामला दर्र्ज
प्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड के रामपुर मौजा की वीणा शर्मा ने अपने पति, सास, ससुर, भैंसुर आदि पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला काठीकुंड थाने में दर्ज कराया है. वीणा की शादी जून माह में चितरा थानांर्तगत सपहा गांव के निरंजन शर्मा के साथ थी. शादी के तुरंत बाद ही पति ने से बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement