प्रतिनिधि, दलाहीविकास भवन सभागार मसलिया में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक मानो कोल की अध्यक्षता में हुई़ अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला ने मालगुजारी तहसीलने की बात कही. इस पर ग्राम प्रधानों ने पंजी-2 की मांग की. साथ ही प्रधानों ने मानदेय बढ़ोतरी की मांग को भी रखा. मौके पर द्वारिका माझी, मैनेजर हांसदा, सनातन हेंब्रम, नंदलाल दत्त, राजेश मरांडी आदि थे.———दिसोम वैसी का कार्यक्रम रद्द दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के धौबना हिरणबहाल पंचायत के बारमेसिया महुआ डंगाल में छह नवंबर को जमीन दखल दिलाने के लिए हुल झारखंड क्रांति दल की ओर से आयोजित दिसौम वेसी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है़ यह जानकारी केंद्रीय महासचिव बाबूधन मुर्मू ने दिया़ बारमेसिया गांव के दिवी सोरेन एवं गोविंद सोरेन ने अपने निजी जमीन को गांव के ही पांडु मुर्मू एवं बालों मुर्मू रंगदारी के साथ जोतने का आरोप लगाते हुए हूल झारखंड क्रांति दल से न्याय की गुहार लगायी थी. आचार संहिता के कारण प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाई़ ……………………………….शस्त्र की भौतिक सत्यापन शुरू दलाही . मसलिया थाना प्रांगण में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र का भौतिक सत्यापन का शुभारंभ अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला की उपस्थिति में हुआ़ पहले दिन भी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों की उपस्थित नहीं हुई. अंचलाधिकारी श्री बाखला ने अनुज्ञप्तिधारियों को सूचना भेजने का निर्देश दिया़
BREAKING NEWS
ओक::: ग्राम प्रधान की बैठक
प्रतिनिधि, दलाहीविकास भवन सभागार मसलिया में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक मानो कोल की अध्यक्षता में हुई़ अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला ने मालगुजारी तहसीलने की बात कही. इस पर ग्राम प्रधानों ने पंजी-2 की मांग की. साथ ही प्रधानों ने मानदेय बढ़ोतरी की मांग को भी रखा. मौके पर द्वारिका माझी, मैनेजर हांसदा, सनातन हेंब्रम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement