प्रतिनिधि, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के दुमका ग्रामीण मंडल इकाई द्वारा रानीबहाल एवं दरबारपुर पंचायत का सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीरज भंडारी ने की. सम्मेलन में रानीबहाल, नूतन पाड़ा, दिवानबाड़ी, मुड़जोरा, कठलडीहा, पहाड़पुर, बलीरामपुर, रोहड़ापाड़ा, कुलंगो, चिरूडीह, मुर्गाथली, बांदरकांेदा, कुलडीहा, पांजनपहाड़ी, सालजोमबेडा, झाझापाड़ा, जीतपुर, दरबारपुर, भुलपहाड़, सुड़ीफलन, नेरूवापहाड़ी, केन्दपहाड़ी, दामड़ी गांव से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.सम्मेलन में मुख्य रूप से दुमका विधानसभा की प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने कार्यकर्ताओं एक-एक बूथ पर शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए पहुंचने को लेकर प्रेरित करने का आ ान किया. कहा कि बूथ जीतने के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना अति आवश्यक है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में फैली घोर अव्यवस्था एवं अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. कहा कि सरकार के पास न तो विकास की कोई योजना है ना ही विकास की कोई सोच. उन्होंने राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार के निर्माण के लिए दुमका विधानसभा सीट पर जीत दिलाने की बात कही. बैठक को जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता, उपाध्यक्ष केदार मंडल एवं जिला मंत्री विभा ओझा ने भी संबोधित किया. मौके पर महिला मोरचा महामंत्री प्रिया रक्षित, गणपति पाल, इन्दु भंडारी, भीम साहा, पानसोल हांसदा, बुबाई पाल, सनातन मुर्मू, पर्वत राय, सुकुमार पाल, तरुण कुमार, रविलाल हांसदा, लालदेव राणा, कोबराज हांसदा, विकास पाल, बलराम पाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.————–फोटो4-डीएमके – भाजपा.
रानीबहाल-दरबारपुर में हुआ भाजपा का पंचायत सम्मेलन
प्रतिनिधि, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के दुमका ग्रामीण मंडल इकाई द्वारा रानीबहाल एवं दरबारपुर पंचायत का सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीरज भंडारी ने की. सम्मेलन में रानीबहाल, नूतन पाड़ा, दिवानबाड़ी, मुड़जोरा, कठलडीहा, पहाड़पुर, बलीरामपुर, रोहड़ापाड़ा, कुलंगो, चिरूडीह, मुर्गाथली, बांदरकांेदा, कुलडीहा, पांजनपहाड़ी, सालजोमबेडा, झाझापाड़ा, जीतपुर, दरबारपुर, भुलपहाड़, सुड़ीफलन, नेरूवापहाड़ी, केन्दपहाड़ी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement