9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारितोषिक वितरण के साथ 15वीं इंडोर स्पोर्ट्स संपन्न

चार दिनों तक चले रोमांचक खेल मुकाबलों के बीच 15वीं इंडोर स्पोर्ट्स का भव्य समापन रविवार को दुमका में हुआ. खेल प्रतिभा, अनुशासन और जज्बे का अद्भुत संगम आयोजन में देखने को मिला.

संवाददाता, दुमका

चार दिनों तक चले रोमांचक खेल मुकाबलों के बीच 15वीं इंडोर स्पोर्ट्स का भव्य समापन रविवार को दुमका में हुआ. खेल प्रतिभा, अनुशासन और जज्बे का अद्भुत संगम आयोजन में देखने को मिला. समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस नाजिश उमर अंसारी और विशिष्ट अतिथि डीटीओ मृत्युंजय तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनिल तथा झारखंड कैरम एसोसिएशन के सचिव मुकुल झा ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेलकूद संघ दुमका के सचिव उमाशंकर चौबे ने की. अतिथियों ने खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं. आयोजन में ताइक्वांडो, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, पावरलिफ्टिंग, कराटे और बास्केटबॉल के मुकाबले हुए.

विभिन्न खेलों में विजेता और उपविजेता के नाम

ताइक्वांडो

प्रेशर बालिका : विजेता – शैलजीत, उपविजेता – विप्र श्री

जूनियर फेदर बालिका : विजेता – एनी तविता मुर्मू, उपविजेता – श्रेया जयसवाल

सब जूनियर बालक : विजेता – श्रीजेश यादव, उपविजेता – रुद्रजीत मुर्मू

जूनियर फेदर बालक: विजेता – मो. अली अंसारी, उपविजेता – अल्तमस अहमर

जूनियर बालक : विजेता – अभिषेक शरण, उपविजेता – मो. साबिर

पावरलिफ्टिंग

पुरुष 60KG से कम: विजेता – जूलियस बेसरा, उपविजेता – राकेश कुमार राय

महिला 60KG से कम: विजेता – लेना मुर्मू, उपविजेता – अलीशा मंडल

पुरुष 60KG से ऊपर: विजेता – जोनाथन मरांडी, उपविजेता – भेक्शन मरांडी

महिला 60KG से ऊपर: विजेता – ओसीन सोरेन, उपविजेता – काकुली गण

शतरंज

अंडर-15 बालक: विजेता – अनिकेत कुमार, उपविजेता – अभिनव आर्यन

अंडर-15 बालिका: विजेता – अनन्या कुमारी, उपविजेता – रिया कुमारी

पुरुष वर्ग: विजेता – राजेश कुमार मिश्रा, उपविजेता – मुकेश कुमार

महिला वर्ग: विजेता – अंकिता कुमारी, उपविजेता – साक्षी कुमारीकैरम

बालक एकल : विजेता – मोहम्मद अरहान अयूबी, उपविजेता – मोहम्मद आसिफ हक

बालिका एकल: विजेता – मनीषा किस्कू, उपविजेता – करीना कुमारी साहा

पुरुष एकल : विजेता – नीतीश कुमार, उपविजेता – मनीष गुप्ता

महिला एकल : विजेता – शिप्रा कुमारी, उपविजेता – फलक तहसीन

पुरुष डबल्स : विजेता – मनीष गुप्ता व अभिषेक झा, उपविजेता – मोहम्मद रियाज अहमद व सुरेंद्र मरांडी

बैडमिंटन

अंडर-11 बालक : विजेता – दिव्यांशु राज, उपविजेता – वीरभद्र शर्मा

अंडर-11 बालिका : विजेता – रूहानी पोद्दार, उपविजेता – अनभी कुमारी

अंडर-15 बालक : विजेता – जे.डी. बास्की, उपविजेता – सार्थक जायसवाल

अंडर-15 बालिका : विजेता – प्रतिष्ठा कुमारी, उपविजेता – वर्तिका राज

पुरुष एकल : विजेता – अमन राज, उपविजेता – सुभोजित रक्षित

महिला एकल : विजेता – प्रतिष्ठा कुमारी, उपविजेता – अंशु पांडे

बास्केटबॉल

विजेता – डीडीबीए

उपविजेता – हूप हुडर्सकराटे कुमिते

गर्ल्स वर्ग : विजेता – अनिका साह, परिणीति सोरेन, अनुष्का, सना हक, फिजा, शैली सृष्टि हांसदा.

बालक वर्ग : विजेता – आईजैक पैट्रिक, यशवीर शंकर भारती, तेजस कुमार चौधरी, सत्यम नदी, विमल हांसदा, अजय मुर्मू, जगबंधु मंगल, रौनक कुमार सत्यम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel