दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी गांव के निमाजी अंसारी की मौत बैंगलुरू में अज्ञात बीमारी से सोमवार को हो गयी़ मिली जानकारी के अनुसार खुटोजोरी के निमाजी अंसारी बैंगलुरू में रोजी-रोटी कमाने के लिए गया हुआ था़.
सोमवार सीने में जलन एवं पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां निमाजी अंसारी की मौत हो गयी. निमाजी अंसारी के असामयिक निधन से उसके परिवार के समक्ष दुख का पहाड़ टूट पड़ा है़