दुमका/कुसुमडीह : झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य की बेटियों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ जरूर मिलना चाहिए. उन्होंने शुक्रवार को दुमका के कुसुमडीह में कहा कि स्कूल में पढ़ाई कर रही सभी बच्चियों को इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इससे बच्चियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में भी यह सहायक साबित होगा. इतना ही नहीं, इससे बच्चियां अपने सपनों को पंख दे सकेंगी.
कुसुमडीह स्थित मिलेनियम स्कूल की बच्चियों के साथ कुछ पल व्यतीत करने के बाद श्री दास ने कहा, ‘आप सभी बच्चियां मन लगाकर पढ़ाई करें. अपने परिवार समाज, राज्य और देश का मान अपने कार्यों से बढ़ायें.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक योजना में बेटियों की सहभागिता नहीं होगी, तब तक आपके सशक्तीकरण की योजना सफल नहीं होगी. इस अवसर पर बच्चियों ने परंपरागत तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया.