दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ेगी, न कि गठबंधन या ठगबंधन के दम पर. भाजपा को जनता पर पूरा भरोसा है. जनता क्षेत्रवाद, जातिवाद नहीं विकासवाद की राजनीति पसंद करती है. गंठबंधन को जनता ने पिछले तीन दशक में देखा है.
पांच साल में विकास को जनता ने भली-भांति देखा है. भाजपा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. झारखंड में गंठबंधन के सवाल पर कहा कि गठबंधन-महागंठबंधन के नाम पर तो उन्हें हंसी आती है. सूखे कुंए से कभी पानी नहीं निकलता.सीएम शुक्रवार को दुमका राजभवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
कांग्रेस ने देश के किसानों को बनाया कर्जदार : सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में ऋण माफी के नाम पर धोखा हुआ है. लोकसभा चुनाव में वहां कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगा.
भाजपा की सरकार किसानों की आय दोगुना करने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कर्जदार बनाने का काम किया. कहा कि सरकार ने कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया है, जिससे राज्य के 22 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
जल्द जायेंगे मलुटी, बंद है जीर्णोद्धार का काम : मुख्यमंत्री ने मलुटी के मंदिरों के संरक्षण, संवर्द्धन और जीर्णोद्धार के कार्य के पिछले छह-सात महीने से बंद रहने के मामले में कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह ही संबंधित मंत्री को वहां का दौरा करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं भी जल्द ही मलुटी गांव का दौरा करेंगे.
उन्होंने शिकारीपाड़ा में प्रस्तावित कोल ब्लॉक के लिए 120 क्रशर व 10 खदानों को नोटिस किये जाने के मामले में कहा कि इसपर अभी डीसी को आदेश दिया गया हैं कि वे इस कार्रवाई को रोकें. जल्द ही उसमें डायरेक्शन आ जायेगा.
बोले सीएम
- गठबंधन के नाम पर आती है हंसी
- सूखे कुंए से नहीं है निकलता पानी
- सेना में बहाल होने से अब वंचित नहीं रहेंगे संताल परगना के युवा