प्रतिनिधि, सरैयाहाट (दुमका)
देवघर-गोड्डा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 133 में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया हाट के समीप शनिवार की शाम एक हादसे के बाद उग्र भीड़ ने बस को फूंक दिया. तेज रफ्तार से देवघर से भागलपुर जा रही मुंद्रिका नाम के यात्री बस की चपेट में कोठिया हाट के पास एक बाइक सवार की मौत हो जाने के बाद भीड़ ने बस में आग लगा दी. देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगा.
तकरीबन साठ किलोमीटर की दूरी से जबतक दमकल पहुंचता, तबतक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. मिली जानकारी के मुताबिक दिग्घी-नावाडीह के रहने वाले मधुसूदन मंडल हाट गये थे. तेज रफ्तार से आ रही बस के नीचे उनकी बाइक आ गयी और उनकी बाइक और वे बस के पहिये में फंस गये, जिससे उनकी मौत हो गयी.
हादसे के बाद बस का चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. बस में सवार यात्री भी बस से तबतक उतर गये. इधर हादसे से आक्रोशित लोगों में से कुछ शख्स ने बस में आग लगा दी.
हादसे के पंद्रह मिनट बाद फूंकी बस
हादसा करीब 4.10 बजे हुई और 4.25 बजे के करीब उग्र भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया. एक घंटे बाद लगभग 5.30 बजे तक बस लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. इस समय तक दमकल भी नहीं पहुंच सका था.
हादसे के बाद जाम, फंसे रहे वाहन
हादसे के बाद बीच सड़क पर बस में आग लगने तथा दोनो ओर उग्र भीड़ रहने की वजह से जाम लगा रहा. घटना की जानकारी मिलने पर स्थिति को नियंत्रित करने हंसडीहा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह, हंसडीहा थाना प्रभारी मनोज कुमार राय एवं सरैयाहाट थाना के प्रभारी थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे हुए थे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे.