राज्य व देश में सुख-शांति संदेश देता है सावन का महीना
Advertisement
मेला को और बेहतर बनाने का होगा प्रयास
राज्य व देश में सुख-शांति संदेश देता है सावन का महीना बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 18वें दिन मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बासुकिनाथ पहुंची. मयुराक्षी कला मंच में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की […]
बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 18वें दिन मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बासुकिनाथ पहुंची. मयुराक्षी कला मंच में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी. उन्होंने कहा कि सावन का महीना राज्य, देश को सुख-शांति का संदेश देता है. भोलेनाथ के दरबार में आनेवाले देश-विदेश से लाखों शिवभक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दिलाने में सहयोग की जरूरत है. यह देवभूमि 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. आस्था व विश्वास के इस नगरी में भक्तों को सुख शांति मिलती है.
उन्होंने कहा कि 150 किलोमीटर की कठिन रास्ते को तय कर बाबा दरबार पहुंचने वाले भक्तों के चेहरे पर मुस्कान व शक्ति देखी जाती है. यहां जलार्पण के बाद कांवरियों को सुकून मिलता है. शिवभक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. राज्यपाल ने शांति, आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रावणी महोत्सव मनाने की बात कही. कांवरियों को पूजा में सुविधाएं प्रदान करना ही सच्ची भक्ति है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के जीवन में मुस्कान लाने के लिए भोलेनाथ की पूजा की. भगवान शिव समाज में व्याप्त सभी तरह की कुरीतियों को मिटाने का संदेश देते हैं.
राज्य की जनता के कल्याण की कामना
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर पंडों ने उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा आरती करायी. उन्होंने अरघा में जल डाल कर राज्य की जनता के सुखद जीवन व सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि शिव से ही प्रेरित होकर मन में अच्छे विचार आते हैं. वन विभाग के विश्रामागार में राज्यपाल को जिला प्रशासन के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर मौके पर डीसी मुकेश कुमार, एसपी कौशल किशोर, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी श्रीराम शमद, जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेश नैथानी, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, बीडीओ राजेश डुंगडुंग, संजय कुमार दास, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement