दुमका कोर्ट : दुमका कचहरी परिसर में सोमवार को एक दंपती आपस में भिड़ गये. पत्नी उषा देवी ने अपने पति वंशीधर पाल का कॉलर पकड़ कर उसकी सरेआम पिटाई कर दी. किसी तरह वकीलों ने हस्तक्षेप मामले को शांत कराया. इसके बाद उषा देवी अपने अधिवक्ता के पास चली गयी. पति उसे खोजने लगा. वह उसे लेकर घर जाना चाहता था. उसने उषा देवी के मामा को पकड़ लिया. उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. गांव के लोग भी उसके साथ हो गये और सभी मारो-मारो चिल्लाने लगे. पत्नी को खोजते वंशीधर पाल अधिवक्ता के टेबुल तक पहुंच गया. वहां बैठी अपनी पत्नी को खींच कर ले जाने लगा. इस पर अधिवक्ता व पेशकार भड़क गये. वंशीधर पाल को पीटते हुए खदेड़ दिया. दोनों पक्षों में से किसी ने मारपीट के मामले में नगर थाने को कोई शिकायत नहीं की है.
Advertisement
कार्ट के बाहर पत्नी ने की पति की पिटाई
दुमका कोर्ट : दुमका कचहरी परिसर में सोमवार को एक दंपती आपस में भिड़ गये. पत्नी उषा देवी ने अपने पति वंशीधर पाल का कॉलर पकड़ कर उसकी सरेआम पिटाई कर दी. किसी तरह वकीलों ने हस्तक्षेप मामले को शांत कराया. इसके बाद उषा देवी अपने अधिवक्ता के पास चली गयी. पति उसे खोजने लगा. […]
क्या था मामला : जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा के वंशीधर पाल की शादी 14 साल पहले जामा के सांपडहर गांव की ऊषा देवी के साथ हुई थी. दोनों के बीच वैवाहिक संबंध कभी भी ठीक नहीं रहा. किंतु उनके पिता पंचायती वगैरह करा कर मामला सुलझा लिया करते थे. 2016 में फिर से विवाद होने लगा जिस पर उनके पिता मुखिया व अन्य लोगों से मिल कर मामला को शांत-सुलह कराया. इसी बीच 13 मार्च 2018 को उषा के पति ने 50 हजार रुपये की मांग की. जिस पर उषा ने कहा कि उनके पिता गरीब हैं. उसने पैसा देने में असमर्थता जतायी. 15 मार्च को शिकारीपाड़ा थाना में उषा से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया.
दोनों को घर भेज दिया. जब रास्ते में उसके पति ने पीने के लिए पानी दिया. कुछ देर बाद उषा बेहोश हो गयी. सबेरे जब उसको होश आया, तो वह अपने को खेत में पायी संयोग से बारिश हुई थी. इससे उसे होश आया गया. किसी तरह बस पकड़ कर अपने पिता घर चली गयी. दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक से मिलने उषा अपने पिता के साथ गयी. पर दारोगा की भर्ती प्रक्रिया चलने की वजह से पुलिस अधीक्षक से मिल नहीं पायी. उसके बाद महिला थाना में भी दोनों पक्ष को बुलाया गया.
पर वहां भी जब प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. तब न्यायालय में परिवाद-पत्र तीन माह पूर्व दाखिल किया.सोमवार को दोनों केस में एसडीजेएम की अदालत में उपस्थित होने आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement