घटना के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरकापाथर में सरकारी शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. शिक्षक का शव उनके किराये के आवास से बरामद होने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी की. शिक्षक की पहचान कालीचरण टुडू (42) के रूप में हुई है, जो सरैयाहाट प्रखंड के जमुनियां-2 प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे. वे मूल रूप से जरमुंडी थाना क्षेत्र के बिहाजोरी गांव के निवासी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे चरकापाथर में भानू मंडल के घर में किराये पर रहते थे. वहां अकेले निवास कर रहे थे. शुक्रवार की देर शाम उनकी पत्नी दुमका से वहां पहुंचीं. दरवाजा अंदर से बंद पाये जाने पर आसपास के लोगों को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और लटके शव को उतार कर थाने ले गये. पत्नी दुमका में रहती हैं, उनके दो बच्चे हैं. शिक्षक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. देर शाम तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था. पुलिस छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

