21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

दुमका : दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन पर गुजिसिमल गांव के पास एक युवक का शव मुफस्सिल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अगस्टीन हांसदा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धामना गांव का रहने वाला था. परिजन ने बताया कि गुरुवार की […]

दुमका : दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन पर गुजिसिमल गांव के पास एक युवक का शव मुफस्सिल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अगस्टीन हांसदा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धामना गांव का रहने वाला था. परिजन ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब छह बजे अगस्टीन के माेबाइल में किसी का कॉल आया.

उसके बाद वह घर से पैदल ही निकल गया. दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों से सूचना मिली की अगस्टीन का शव रेलवे लाइन के बीच पड़ा हुआ है. पुलिस की सहायता से शव को लाइन से हटाया गया. परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जाहिर की है. बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से अगर मौत होती तो शरीर पर कही विशेष घाव का निशान होता पर ऐसा नहीं है. परिजनों ने कहा कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को रेल लाइन के बीच रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें