दुमका नगर : नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मुहल्ले में रविवार की रात एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की. रविवार देर रात चोर दीवार फांद कर दुकान के अंदर घुस गये. अंदर के दरवाजे का ताला तोड़ कर कीमती सामानों के साथ-साथ करीब 18 हजार नगद उड़ा लिया. दुकानदार विभाष कुमार झा ने बताया कि दुकान व आवास दोनों एक ही परिसर में है.
रविवार की देर रात चोर मुख्य दरवाजे के पास दीवार फांद कर अंदर आया था. दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर परफ्यूम, बिस्कुट, हॉरलिक्स के अलावा दुकान में बिक्री के रखे गये 18 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो दरवाजे का ताला टूटा पाया. अंदर जाकर देखा कि दुकान में रखे सामानों की चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि सामान व नकदी सहित करीब 40 हजार रुपये की चोरी की गयी है.