28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में 3 दर्जन सशस्‍त्र नक्‍सलियों का तांडव, काठीकुंड में सड़क निर्माण में लगे 5 JCB को फूंका

संवाददाता, दुमका दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित काठीकुंड प्रखंड के गंधर्व-दुधिया गांव के पास नक्सलियों ने पांच जेसीबी को फूंक दिया है. ये जेसीबी सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक ढाई-तीन बजे के करीब इन जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया. शाम तक पुलिस या […]

संवाददाता, दुमका

दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित काठीकुंड प्रखंड के गंधर्व-दुधिया गांव के पास नक्सलियों ने पांच जेसीबी को फूंक दिया है. ये जेसीबी सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक ढाई-तीन बजे के करीब इन जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया. शाम तक पुलिस या एसएसबी की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट एसके गुप्ता एवं थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा बड़ी संख्या में जवान घटनास्थल से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर नजर बनाये हुए थे. शाम के छह बजे तक ये सारे के सारे जेसीबी धू-धू कर खाक हो चुके थे और केवल उसका ढांचा ही बचा हुआ था. दूर-दूर तक कोई शख्स नजर नहीं आ रहा था.

590 लाख रुपये की लागत से बन रही थी सड़क

मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है. घोर नक्सल प्रभावित और फोकस एरिया रहने की वजह से इस इलाके में सड़क निर्माण कराना बेहद चुनौती भरा था. इस कार्य को 590 लाख रुपये में संवेदक हरिनंदन चौधरी करा रहे थे. दस-ग्यारह दिन पहले ही इस योजना का टेंडर डिसाइड हुआ था और कार्य आवंटित किया गया था.

29 अक्तूबर को हुआ था शिलान्यास

11 किमी लंबे इस पथ का निर्माण कार्य 29 अक्तूबर को ही शिलान्यास के बाद शुरू हुआ था. इस सड़क का शिलान्यास विधायक नलिन सोरेन ने किया था. मिली जानकारी के मुताबिक चार-पांच दिन पहले ही निर्माण कार्य शुरू हुआ था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने की वजह से संवेदक जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के लिए पांच जेसीबी लगवाकर कार्य करा रहे थे. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने दहशत पैदा करने के लिए इन वाहनों को फूंका है. हालांकि घटनास्थल या आसपास ही कोई परचा वे नहीं छोड़ गये हैं और न ही इसकी जिम्मेदारी ली है. अक्तूबर में विधायक ने एक साथ 14 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया था, जिसमें फोकस एरिया के दूधिया से सरुआपानी, पीडब्ल्यू पथ से जमनी, रामपुर से नयाडीह और मकड़ाचापड़ से लखनपुर तथा चौधार से तालपहाड़ी, पीडब्ल्यू पथ से आमतल्ला तक बनने वाली सड़क शामिल थी.

जेसीबी ऑपरेटर से मांगा मोबाइल, कहा हटा लो अपने सामान

वहां काम करने वाले मजदूरों और जेसीबी ऑपरेटरों ने बताया कि नक्सली तीस से पैंतीस की संख्या में थे. उनमें से कुछ वर्दी में थे. कई के पास हथियार थे. वे लोग आये और बिना कोई दवाब के सीधे गाड़ी की चाभियां मांग ली और उसकी टंकी से डीजल निकालकर आग लगा दी. इससे पहले सभी कर्मियों से उनके मोबाइल उनलोगों ने ले लिये और गाड़ी में रखे व्यक्तिगत सामान कपड़े आदि भी निकलवा दिये. अपनी ही आंखों के सामने सारे कर्मी गाड़ियों को धू-धू जलते देखने को मजबूर हुए. बाद में वे लोग मुख्य सड़क तक पहुंचे. उन्हीं में से कुछ ने बताया कि नक्सली तीस से पैंतीस की संख्या में थे. उन्होंने उनसे गाड़ी जलाने को लेकर कुछ भी नहीं कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें