दुमका : 31 अक्टूबर 2017 को दुमका के हवाई अड्डा पर आयोजित होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि 31 अक्तूबर दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. आम नागरिक भी एयर शो देख सकेंगे. इसी क्रम में सिंगारसी स्थित एयर फोर्स स्टेशन के टीम ने एयर शो कार्यक्रम हेतु दुमका के हवाई अड्डा का निरीक्षण और अभ्यास किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयर शो के दौरान की जाने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डा का अवलोकन किया.
एयर फोर्स की टीम एयर शो कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 25 अक्तूबर 2017 से हवाई अड्डा पर कैंप करेगी. एयर शो के दौरान सूर्य किरण, ऐरोबेटिक डिसप्ले टीम, आकाश गंगा टीम, एयर बारियर टीम हवाई प्रदर्शन करेगी.