दुमका नगर. शहर के दुधानी टावर चौक के पास बुधवार को जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दुमका विधान सभा अध्यक्ष मो सिराजउद्दीन के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मो सिराजउद्दीन ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के बेटे जय साह के व्यवसाय में एक साल के अंदर सोलह हजार की वृद्धि होना जनता को हजम नहीं हो रहा है.
कहा कि नोटबंदी के बाद मंदी की इस दौर में 16 गुणा मुनाफा अच्छे-अच्छे उद्योगपति नहीं कर पाये है. कहा कि सरकार जनता को जवाब दे कि किस फॉर्मूला से व्यापार किया गया, जो 50 हजार रुपये से शुरू किया गया व्यवसाय में 16 गुणा का मुनाफा हो गया.
कांग्रेसियों ने कहा कि अच्छे दिन देश के नहीं बल्कि भाजपा व उसके परिवार का आया है. पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शहरोज शेख, कुंदन यादव, संदीप, वरुण, मो राजा, मो रिक्की, मो अकरम, मो छोटू, गुड्डू, साहिल, श्याम हांसदा आदि मौजूद थे.