गैंग रेप प्रकरण. आरोपितों को देख आपा खो बैठी पीड़िता
Advertisement
सेंट्रल जेल में करायी टीआइ परेड, आरोपितों को पहचाना
गैंग रेप प्रकरण. आरोपितों को देख आपा खो बैठी पीड़िता दुमका : गैंग रेप की पीड़िता मंगलवार को सेंट्रल जेल ले जायी गयी और उसके सामने पहचान के लिए आरोपितों का टीआइपी (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) कराया गया. आरोपितों को देखते ही उनके खिलाफ पीड़िता के अंदर दर्द का गुबार फूट पड़ा. घटना के वक्त हैवानियत […]
दुमका : गैंग रेप की पीड़िता मंगलवार को सेंट्रल जेल ले जायी गयी और उसके सामने पहचान के लिए आरोपितों का टीआइपी (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) कराया गया. आरोपितों को देखते ही उनके खिलाफ पीड़िता के अंदर दर्द का गुबार फूट पड़ा. घटना के वक्त हैवानियत व दरिंदगी की पराकाष्ठा पार कर जाने वाले उन दरिदों को देख वह खुद को रोक नहीं सकी.
उसने एक के ऊपर हाथ तक उठाने का प्रयास किया, पर उसे समझाया गया, वह उसे ऐसा न करे. उसने सबकी पहचान की. घटना को अंजाम देने वाले युवकों को देख उसकी आखें सूर्ख लाल थी और गुस्सा साफ झलक रहा था. कुछ आरोपित तो पीड़िता के सामने अपना सिर भी नहीं उठा पा रहे थे. जानकारी के मुताबिक टीआइपी कराने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निशिथ कुमार सेंट्रल जेल पहुंचे थे. पूरी प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement