नोनीहाट(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंर्तगत बुढ़ी झिलवा गांव में मंगलवार को एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव बरामद हुए हैं. महिला का शव घर के पास ही कटहल के एक वृक्ष पर साड़ी के बने फंदे में झूलता पाया गया, जबकि दो बच्चियों के शव कुंए में तैरते पाये गये.
मृतका नीता देवी 23 वर्ष की थी, जबकि उसकी बड़ी बेटी निशा 3 साल की और छोटी बेटी सात-आठ माह की थी. दोपहर बाद इनके शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुडिया तथा रामगढ़ थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार व एसआई सोनू चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

