28 स्कूलों के प्रतिभागियों ने लिया भाग
Advertisement
जिला स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का हुआ आयोजन
28 स्कूलों के प्रतिभागियों ने लिया भाग अंतिम सप्ताह में रांची में होगा राज्य स्तरीय सेमिनार दुमका : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिलास्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय कड़हल बिल में किया गया. इसमें स्वच्छ भारत-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका, संभावनाएं एवं चुनौतियां… विषय पर जिले के 28 […]
अंतिम सप्ताह में रांची में होगा राज्य स्तरीय सेमिनार
दुमका : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिलास्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय कड़हल बिल में किया गया. इसमें स्वच्छ भारत-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका, संभावनाएं एवं चुनौतियां… विषय पर जिले के 28 विद्यालय से आये प्रतिभागियों ने अपने-अपने वक्तव्य को प्रस्तुत किया. निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में एएन कॉलेज के व्याख्याता डॉ शंकर पंजियारा, श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक दिवाकर महतो, एएन इंटर कॉलेज के व्याख्याता डॉ जवाहर लाल एवं प्रो राजीव कुमार मिश्र ने इनमें से दो
प्रतिभागियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के आधार पर चयनित किया. इनमें प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के छात्र गौतम कुमार तथा कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय जरमुंडी की जूली कुमारी शामिल हैं. गौतम के मार्गदर्शी शिक्षक चंद्रशेखर पंडित तथा जूली की मार्गदर्शक शिक्षिका रंजुला कुमारी हैं. दोनों चयनित छात्र गौतम व जूली अब राज्यस्तरीय सेमिनार में दुमका का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिलास्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार को सफल बनाने में जिला समन्वयक शिशिर कुमार घोष के अलावा अनिल कुमार तिवारी, मो इफ्तेखार, शिवाकांत त्रिपाठी एवं शुद्धोजीत चटर्जी ने अहम भूमिका निभायी. राज्यस्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन इसी महीने के अंतिम सप्ताह में रांची में प्रस्तावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement