रामगढ़ : रामगढ़ के बाजारटांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान के सामने कुछ लोगों ने प्रतिबंधित मांस से लदी मारुति वैन को आग के हवाले कर दिया. चालक मनुआ गांव निवासी अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारी (42) को पीट-पीट कर मार डाला. वैन में सवार एक अन्य व्यक्ति ने किसी तरह भाग कर जान बचायी. आक्रोशित लोगों ने प्रतिबंधित मांस को सड़क पर फेंक दिया.
सूचना मिलने के बाद एसपी किशोर कौशल समेत अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियां बुलायी गयी. इसके बाद वैन में लगी आग बुझायी गयी. घटना गुरुवार दिन के करीब 9.30 बजे की है. प्रतिबंधित मांस पकड़ जाने के खिलाफ बजरंग दल व विहिप के लोगों ने शहर में जुलूस भी निकाला.
अस्पताल में हुई चालक की मौत
बताया जाता है कि मारुति वैन चितरपुर से आ रही थी. वैन में दो लोग सवार थे. वैन नयी सराय जा रही थी. इस बीच कुछ लोगों को सूचना मिली कि वैन में प्रतिबंधित मांस है. लोगों ने जिला मैदान के साथ मारुति वैन को पकड़ लिया. वैन में सवार एक व्यक्ति किसी तरह वहां से भाग निकला. लोगों ने चालक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी.
प्रतिबंधित मांस से…
डीआइजी भीमसेन टूटी ने बताया, घायल चालक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
बढ़ायी गयी सुरक्षा : घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. हालात को देखते हुए रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना समेत हजारीबाग व बोकारो जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. डीआइजी ने बताया कि चालक को पीटने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. देर शाम तक डीआइजी खुद रामगढ़ थाने से मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसडीओ अनंत कुमार भी रामगढ़ थाना पहुंचे. मामले की जानकारी ले आवश्यक निर्देश दिया.
कुछ माह पूर्व पकड़ायी थी महिला
बताया जाता है कि सब्जी बेचनेवाली एक महिला प्रतिबंधित मांस का कारोबार करती है. कुछ माह पूर्व भी एक महिला को चट्टी बाजार से प्रतिबंधित मांस से लदे ऑटो के साथ पकड़ा गया था.