Dhanbad News :
पंचेत.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से डुमरकुंडा पीडब्ल्यूडी सड़क से डुमरकुंडा बस्ती तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास मंगलवार को जिला परिषद सदस्य बादल बाउरी ने किया. सड़क की लंबाई 1.8 किलोमीटर है. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक अरूप चटर्जी की अनुशंसा पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर संतु चटर्जी, कल्याण राय, मुखिया रंजीत पासवान, अजय पासवान, उप मुखिया तारक मंडल, वार्ड सदस्य सोनाली मल्लिक, रीना बाउरी, साबिया देवी, राम अवतार चौहान, पप्पू बाउरी, नारायण बाउरी, बापी गोप, श्यामा पदो बाउरी आदि थे.माले कार्यकर्ताओं ने किया सड़क का शिलान्यास
कालूबथान.
केलियासोल प्रखंड के पाथरकुआं मोड़ से नाड़ीपहाड़ी होते हुए निरसा केलियासोल सड़क तक 2.25 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने किया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बहुत जर्जर हो चुकी थी. विधायक की अनुशंसा पर पथ का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर मुखिया हिरामुनि टुडू, भुवन दास, गोपाल दास, नमिता महतो, रवींद्र टुडू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

